हिसार : बारहवीं में जिन विद्यार्थियों की री-अपीयर हैं, वे विद्यार्थी भी
अब प्रदेशभर के कॉलेजों में अपना आवेदन कर सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग
द्वारा आवेदन फॉर्म में पास प्रतिशत के अलावा री-अपीयर का ऑप्शन भी दिया
गया है। अब री-अपीयर वाले विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों की तरह किसी भी
कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट के अनुसार सभी पास विद्यार्थियों
का दाखिला होने के बाद प्रदेशभर के कॉलेजों में खाली सीटों पर री-अपीयर
वाले विद्यार्थियों का दाखिला हो सकेगा।
उच्च्तर शिक्षा विभाग द्वारा पहली
बार सेंटरलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके तहत प्रदेशभर के
किसी भी कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। शुरुआत में
वेबसाइट पर ऑनलाइन दाखिले के दौरान री-अपीयर के विद्यार्थियों के आवेदन के
लिए कोई प्रावधान नहीं था, जिससे विद्यार्थियों की चिंताएं बढ़ गई थी।
मामले को लेकर शहर के इंपीरियल कॉलेज सहित कई कॉलेजों ने विभाग को ईमेल के
माध्यम से मामले को अवगत करवाया था, जिसके बाद विभाग ने आवेदन फार्म में
बदलाव करते हुए बारहवीं में पास प्रतिशत के साथ ही री-अपीयर का कॉलम दिया
है। विद्यार्थी किसी एक विकल्प को चुनकर अपना आवेदन फॉर्म पूरा कर सकता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.