** सरकार ने कहा- प्रक्रिया पूरी करने में लग रहा टाइम, भरोसा रखें
** कर्मचारी बोले- ठोस कार्रवाई चाहिए, 2 जुलाई को बनाएंगे रणनीति
राजधानी हरियाणा : विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत कर्मचारियों की सीएम मनोहर लाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर के साथ बातचीत बेनतीजा रही। चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में करीब 3 घंटे चली इस बातचीत के दौरान सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के नेताओं से उनके एक-एक बिंदु पर विस्तार से बात की। उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि उनके मांगों पर सरकार कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी प्रक्रिया पूरी करने में समय लग रहा है। इसलिए कर्मचारी यूनियनों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। जबकि, कर्मचारी नेता इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें काफी समय से आश्वासन ही मिल रहे हैं, लेकिन हो कुछ भी नहीं रहा है। इसलिए अब आश्वासन नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई चाहिए। अब कर्मचारियों ने 2 जुलाई को रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर अगली रणनीति का ऐलान करने की बात कही है।
मीटिंग खत्म होने के बाद सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर फौगाट और प्रदेश महासचिव सुभाष लांबा ने मीडिया को बताया कि उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि इससे पहले 29 मार्च, 2017 को भी उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बातचीत हुई थी। उस दौरान जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उन पर भी कुछ काम नहीं हुआ है। इस दौरान कर्मचारी संघ की ओर से निगम, बोर्ड, आयोग, विश्वविद्यालयों समेत तमाम जगहों पर सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2016 से लागू करने, कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते भी संशोधित करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए स्थायी पॉलिसी बनाने, कांट्रेक्ट, ठेका और अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में समान काम के लिए समान वेतन आधार पर बढ़ोत्तरी करने, आउट सोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 के तहत लगे कर्मचारियों को ठेकेदार के बजाय सीधे अपने पे-रोल पर रखने, कर्मचारियों को कैश लेस आधारित मेडिकल सुविधा देने, 5600 शिक्षा प्रेरक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज समेत हटाए गए तमाम कर्मचारियों को वापस नौकरी में लेने, चुनाव घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने, समान के लिए समान वेतन सहित कई बिंदुओं को उठाया गया। वार्ता में कर्मचारी संघ की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, प्रेस सचिव इंद्र सिंह बधाना, उप महासचिव जीवन सिंह, वित्त सचिव राजेंद्र सिंह बाटू और लीलक राम मिलक शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि इन्हीं कुछ मांगों को लेकर हरियाणा नगरपालिका कर्मचारी संघ ने 12 जुलाई से हड़ताल का ऐलान कर रखा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.