रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार
पूनिया ने विद्यार्थियों के अनुरोध पर बेचलर इन फार्मेसी वार्षिक स्कीम के
वर्ष 2003 से वर्ष 2009 तक एनरोल्ड विद्यार्थियों को अपनी डिग्री पूरी करने
का स्पेशल चांस दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि
बी-फार्मेसी के केवल वार्षिक स्कीम के वर्ष 2003 से 2009 तक एनरोल्ड वे
विद्यार्थी, जिनकी डिग्री पूरी नहीं हो सकी, उन्हें डिग्री पूरी करने के
लिए यह स्पेशल चांस दिया गया है। सत्र 2010 से अब तक के विद्यार्थी इस
स्पेशल चांस के पात्र नहीं होंगे। इस स्पेशल चांस के तहत सात हजार रुपये
प्रति परीक्षा शुल्क रहेगा। यह स्पेशल चांस केवल एक या एक से अधिक पेपर में
री-अपीयर वाले विद्यार्थियों के लिए है, इंप्रूवमेंट करने के लिए नहीं है।
इस स्पेशल चांस की परीक्षा जुलाई-अगस्त 2017 में आयोजित की जाएगी और
परीक्षा केंद्र केवल रोहतक रहेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.