कुरुक्षेत्र : विख्यात शिक्षाविद् तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की संसद कोर्ट के पूर्व
सदस्य डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा ने दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत किया
है। डॉ. सिन्हा ने मांग की कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्णय को हरियाणा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं के परीक्षा परिणामों में भी लागू किया जाए।
उन्होंने कहा कि सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य बोर्ड के अधिकारियों के
अनुदार तथा गैर-सहानुभूति दृष्टि के कारण दाव पर लगा है। इससे इन सैकड़ों
बच्चों का एक वर्ष खराब होने से बच जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 मई को
सीबीएसई को आदेश दिया था कि 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देने के लिए
ग्रेस नम्बर देने की मॉडरेशन नीति को जारी रखें तथा 16 जून के निर्णय में
हाईकोर्ट ने सीबीएसई को कहा है कि उसे पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था समाप्त
नहीं करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.