हर वर्ष विभाग इनकी रिपोर्ट मंगवाता और फिर भूल जाता। लेकिन अब शिक्षा विभाग इन सभी एजुसेट सिस्टमों को ठीक करने जा रहा है। जिसके बाद इन पर केवल अब तक चलने वाला सिलेबस चलेगा बल्कि काफी नई विषय वस्तु भी इससे जोड़ कर बच्चों को पढाई जाएगी। एजुसेट सिस्टम ठीक होने जा रहे हैं इस बात की जानकारी पानीपत के एसडी पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास को उत्कर्ष सोसाइटी के उप निदेशक जोगेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को भी भरोसा दिलाया की जुलाई माह के अंत तक सभी एजुसेट सिस्टमों को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया जाएगा। कमरों का होगा नवीनीकरण, मेंटेनस और नए उपकरणों के लिए मांगे टेंडर
जुलाई माह के अंत तक एजुसेट सिस्टमों को ठीक करवा कर उनके कमरों का रेनोवेशन और नवीनीकरण का काम भी कर लिया जाएगा। एजुसेट के कमरों को अन्य लैब की तरह ही सुसज्जित किया जाएगा, जिससे वहां बच्चे ज्यादा से ज्यादा बैठ सकें और उनका वहां मन भी लगे। हालांकि एजुसेट सिस्टम को ठीक करने की पहल विभाग ने पिछले कई दिनों से शुरू कर रखी है। जिसके तहत प्रदेश में 9592 जगहों पर एंटीना, एलएनबी, सेट टॉप बॉक्स, टीवी और यूपीएस लगाने के लिए और 394 जगहों पर कंप्यूटर सिस्टम, सेटेलाइट सिस्टम और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर मांग रखे हैं।
सप्लाई दुरुस्त करने को लिया फैसला
ज्यादातर जगहों पर एजुसेट सिस्टम ठप पड़े होने का प्रमुख कारण बिजली की सप्लाई होना था। जिसके लिए स्कूलों की तरफ से कई बार विभाग को लिखा जा चूका था लेकिन बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी। इसके लिए एजुसेट सिस्टम की जिम्मेदारी संभालने वाली उत्कर्ष सोसाइटी को भी इस संबंध में कई बार जानकारी दी गई कि ज्यादातर जगहों पर तो बिजली सप्लाई दुरुस्त हो जाए तो एजुसेट सिस्टम सही से चलने लगें। इसी और संज्ञान लेते हुए अब विभाग ने योजना बनाई है कि एजुसेट सिस्टम को चलाने के लिए स्कूलों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे और उनसे बिजली सप्लाई दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.