** विभाग के फैसले से लाखों विद्यार्थियों के भविष्य पर लटक रही तलवार
हटी
** मान्यता के लिए जिला स्तरीय कमेटियों का होगा पुनर्गठन
चंडीगढ़ : स्थायी मान्यता से वंचित हरियाणा के 2092 प्राइवेट स्कूलों को
प्रदेश सरकार एक साल के लिए अस्थायी मान्यता देगी। शिक्षा विभाग के इस
प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगा दी है। इस फैसले से उक्त
स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों के भविष्य पर लटक रही तलवार
फिलहाल हट गई है।
शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि प्राइवेट
स्कूलों को मान्यता देने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय
कमेटी बनाई गई थी। उपायुक्तों के पास कार्य की अधिकता के चलते अब इस कमेटी
को पुनर्गठित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्राइवेट स्कूलों को एक साल
के लिए दी जा रही मान्यता 31 मार्च 2018 तक रहेगी। राज्य सरकार के इस
फैसले से प्राइवेट स्कूलों को भारी राहत मिली है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.