चंडीगढ़ : प्रदेश में 20 से अधिक बच्चों की संख्या वाले सरकारी प्राथमिक स्कूल बंद नहीं होंगे। ऐसे स्कूलों की संख्या 185 है। सरकार ने 20 से कम बच्चों की संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को ही बंद करने का फैसला लिया है, जिनकी संख्या 140 के आसपास है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह 20 से अधिक बच्चों वाले स्कूल बंद नहीं करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बैठक में यह मुद्दा उठाया। अकेले रेवाड़ी जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या 14 है। इस पर हुड्डा ने प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान जारी रखने के निर्देश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक किलोमीटर की परिधि से ज्यादा दूरी वाले प्राथमिक स्कूलों का विलय न किया जाए, लेकिन एक ही गांव में यदि दो स्कूल चल रहे हैं तो उनका विलय किया जाए। 1इसके अलावा, एक ही परिसर में चल रहे दो स्कूलों का भी विलय किया जाए। ,,dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.