रोहतक : जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तब तक प्राध्यापक 9वीं और 10वीं कक्षाओं को किसी भी सूरत में नहीं पढ़ाएंगे। यह निर्णय हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन की शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर में हुई बैठक में लिया गया। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बलजीत सहारण ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया तो वे संघर्ष करेंगे। उनकी मांग है कि प्राध्यापकों को 5400 रुपए ग्रेड पे दी जाए। साथ ही, प्राध्यापकों से प्राचार्य पद पर पदोन्नति शत प्रतिशत, पद नाम पीजीटी से प्राध्यापक, योग्यतानुसार कॉलेज में पदोन्नति और उनकी एसीपी जिला स्तर पर लगाई जाए। इस अवसर पर कुलदीप हुड्डा, वेद प्रकाश, राजेश देशवाल, सत्यवान, राम जीवन व सुदामा मौजूद रहे। ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.