हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का एक शिष्टमंडल 5 अगस्त को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिलेगा। यह शिष्टमंडल उन्हें अध्यापकों की लंबे अर्से से लंबित पड़ी मांगों से अवगत कराएगा। शुक्रवार को संघ के बैनर तले सैकड़ों अध्यापकों ने पंचकूला में प्रदर्शन किया था। बाद में अध्यापकों का शिष्टमंडल शिक्षामंत्री से मिलने गया तो उन्होंने 5 अगस्त को उन्हें बुलाया। अध्यापक शिक्षामंत्री से कच्चे अध्यापकों को पक्का करने और गेस्ट टीचर्स को स्थायी करने जैसी कई मांगें उठाएंगे।
रेशनेलाइजेशन पर भी होगी चर्चा : पांच अगस्त की मीटिंग में रेशनेलाइजेशन पर भी चर्चा होगी। अध्यापक संघ रेशनेलाइजेशन के नाम पर हिंदी और कई विषय अध्यापकों के पद समाप्त किए जाने का विरोध कर रहा है। उधर रेशनेलाइजेशन के संबंध में काउंसिलिंग की जा रही है क्योंकि कई स्कूलों में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापकों की संख्या कम है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में 25 से कम बच्चों वाले स्कूल बंद किए जा रहे हैं। हरियाणा में 20 से कम बच्चों वाले स्कूल बंद किए जाएंगे।..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.