सोनीपत: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं की परीक्षा में संभव है कि वर्ष 2013-14 के परिणाम आपको सकारात्मक रूप से चौंका दें। ऐसा इसलिए नहीं कि इस बार बहुत अच्छी पढ़ाई होगी, बल्कि ऐसा बोर्ड की एक मेहरबानी की बदौलत होगा।
शिक्षा बोर्ड की ओर से एक नया नियम सभी स्कूलों के लिए लागू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत अब दसवीं की परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर आयोजित कर सकेंगे। बोर्ड की ओर से दसवीं के परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। बोर्ड सिर्फ प्रश्न पत्र भेजेगा। यही नहीं उत्तरपुस्तिका की जांच भी उसी स्कूल में होगी। शुरुआत में इसे सिर्फ कक्षा दसवीं के लिए किया गया है, इसके सकारात्मक परिणाम मिलने की स्थिति में इसे कक्षा 12वीं में भी संचालित किया जाएगा। ऐसे में कितने स्कूल ईमानदारी से परीक्षा का संचालन करेंगे, यह सहज ही समझा जा सकता है। ..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.