हिसार : सरकारी या निजी स्कूल क्या कमी है। उसकी पूरी जानकारी अब एक क्लिक पर मिल जाएगी। इसको लेकर सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। जिले के करीब 1500 स्कूल का यह डाटा बैंक कंप्यूटर में फीड होगा। इसको लेकर डाटा बैंक तैयार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बुधवार को एचएयू के कृषि महाविद्यालय में ट्रेनिंग दी गई। अब ब्लॉक लेवल पर ट्रेनिंग देने के साथ काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को यू डाइज नाम दिया गया है।एसएसए सभी स्कूलों का डाटा बैंक तैयार करने में लगा है। इसके तहत स्कूल के नाम से फार्म बनाए गए है। सभी स्कूल संचालकों को दिए जाएंगे। उसको स्कूल संचालक भरेंगे और देंगे। इसके बाद फार्म में जो बात लिखी गई उसको अन्य अधिकारी चैक करेंगे और वह डाटा कंप्यूटर में फीड किया जाएगा।
नेशनल स्तर पर तैयार होने वाला डाटा पर क्लिक करते ही स्कूलों की स्थिति सामने आ जाएगी। इस डाटा बैंक तैयार करने का मुख्य उद्देश्य स्कूलों व शिक्षा के स्तर पर सुधारना है। जिले में इस समय करीब 905 सरकारी स्कूल और बाकी के निजी स्कूल है। सभी स्कूलों के मुख्याध्यापक इसमें फार्म भर कर उनको देंगे। एसएसए के असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर डॉ. अनिल यादव ने बताया कि दो प्रोजेक्ट को मिलाकर यू डाइज बनाया गया है। उनके पास सभी स्कूलों के नाम के प्रिंट फार्म पहुंच गए है। ब्लॉक लेवल पर ट्रेनिंग देने के साथ सर्वे करने का काम शुरू हो जाएगा। उनका लक्ष्य है यह इस माह में पूरा कर दिया जाए। डाटा बैंक तैयार होने के बाद हर स्कूल की जानकारी एक क्लिक पर कंप्यूटर से मिल जाएगी। किस स्कूल को क्या सुविधा चाहिए यह जानकारी भी उनके पास होगी।
यह होगा डाटा फीड
डाटा बैंक में स्कूल कब बना, अभी उसमें कितने बैंच, कितने अध्यापक, बाथरूम, क्लास रूम, ग्राउंड आदि जानकारी भर कर देनी होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.