समालखा : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के आह्वान पर नौ नवंबर को रोहतक में होने वाली महा आक्रोश रैली को लेकर अतिथि अध्यापकों की एक बैठक बुधवार को भापरा रोड स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। बैठक में नियमित रोजगार की मांग को लेकर रोहतक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अतिथि अध्यापकों की ड्यूटी परिवार सहित लगाई गई।
खंड प्रधान सतीश महावटी ने कहा कि गेस्ट टीचरों को नियमित करने की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के समक्ष मांग रख चुके हैं, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली। अब गेस्ट टीचर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। नौ नवंबर को रोहतक में प्रदेश भर से करीब पंद्रह हजार महिला व पुरुष गेस्ट टीचर परिवार सहित रैली में भाग लेंगे। सरकार फिर भी मांग नहीं मानती है, तो दस नवंबर को गोहाना में होने वाली शक्ति रैली का बहिष्कार करने के साथ-साथ रोहतक के सभी रास्तों को जाम कर दिया जाएगा। इस अवसर पर यशपाल, जसबीर, सुभाष, आनंद गिल, यशबीर बिहौली मौजूद रहे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.