जगाधरी : उच्च न्यायालय के सिंगल बैंच द्वारा दिए गए आदेश से शिक्षक विचलित न हों। हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ उनके साथ है। उनकी नौकरी पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। यह बात संघ के जिला प्रधान जगजीत सिंह ने कही। वह रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। जगजीत सिंह ने कहा कि शिक्षकों का रोजगार बचाने के लिए संघ कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। महासचिव अश्वनी कुमार ने कहा कि संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर प्रार्थना करेगा कि वह इन अध्यापकों की 13 वर्ष की सेवा व कार्य को देखते हुए पक्ष में पैरवी करें। वर्ष 2000 में लगे अध्यापकों के संघ के जिला संयोजक रतन सिंह व घनश्याम सैनी ने अध्यापकों को आठ जनवरी के फैसले की पूर्ण जानकारी दी व सिंगल बैंच कोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बैंच कोर्ट में अपील करेंगे। छछरौली खंड प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि रोजगार बचाने के लिए वह आमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर जगाधरी खंड प्रधान राकेश सैनी, रादौर के रामस्वरूप, मुस्तफाबाद के कुलवंत सिंह, रादौर के रामेश्वर बापा, सुनील, ललित कांबोज, मनोज, अमित, बलकार, प्रमिला देवी, मनोज पंजेटा, जयकुमार, नसीब सिंह, विनोद सैनी, भूपेश आदि उपस्थित थे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.