अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों की लोकेशन की जानकारी मैप के जरिये स्कूल शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। हिसार के हरसेक के साथ शिक्षा विभाग ने पहले ही लोकेशन से संबंधित जानकारी ले ली थी और अब इसे डीएसई की वेबसाइट पर भी डाल दिया है।
यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी स्कूलों की लोकेशन जानना चाहता है तो उसे स्कूल शिक्षा निदेशालय की वेबसाइ पर जाना होगा। वेबसाइट http://schooleducationharyana.gov.in/ के खुलने के बाद ‘आन लाइन एप्लीकेशन’ के बाक्स में दिए गए ऑप्शन ‘गवर्नमेंट स्कूल लोकेशन आन मैप’ पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही राजकीय स्कूल ‘लोकेशन आन गूगल मैप’ खुल जाएगा। इसमें जिस जिले के सरकारी स्कूल की लोकेशन देखनी होगी, वह भरना होगा और उस वेबपेज पर संबंधित स्कूल की लोकेशन सामने आ जाएगी। यही नहीं जिस स्कूल की लोकेशन को भरा जाएगा, उस स्कूल से संबंधित अन्य जानकारी भी वेबपेज पर दर्शा दी जाएंगी। इसमें संबंधित जिले, ब्लाक, लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, क्षेत्र, स्कूल, स्कूल कोड, स्कूल लोकेशन, स्कूल स्ट्रेंथ से संबंधित जानकारी भी मिल जाएगी। यही नहीं, यदि संबंधित स्कूल के स्टाफ की जानकारी भी चाहिए तो वह भी आसानी से मिल सकेगी। इसी कालम में नीचे स्टाफ की जानकारी के लिए लिंक दिया गया है। क्लिक करते ही संबंधित जानकारी मिल सकेगी।
"स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पहले स्कूल के मैप की जानकारी मांगी थी, जो प्रदान की गई थी। इसे अब डीएससी की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। जो व्यक्ति चाहे किसी भी स्कूल की लोकेशन को देख सकता है तथा अन्य जानकारी भी ले सकता है।"-दिलबाग मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी
djjnd
"स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पहले स्कूल के मैप की जानकारी मांगी थी, जो प्रदान की गई थी। इसे अब डीएससी की वेबसाइट पर डाल दिया गया है। जो व्यक्ति चाहे किसी भी स्कूल की लोकेशन को देख सकता है तथा अन्य जानकारी भी ले सकता है।"-दिलबाग मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी
djjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.