भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन तालमेल कमेटी का आंदोलन शुक्रवार को 12वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा सहित बोर्ड की अन्य सभी परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा।
शुक्रवार को द्वार सभा में कर्मचारी नेता ऋषिराम शर्मा और खुशीराम रंगा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर बोर्ड के समस्त अधिकारी और कर्मचारी 21 से 23 जनवरी तक होने वाली हड़ताल में शामिल होंगे।
वहीं, ओमवीर सिंह और अमरजीत यादव ने कहा कि बोर्ड कार्यालय में डेपुटेशन प्रथा पर रोक लगाते हुए अतिशीघ्र नियमित भर्ती की जाए तथा डेपुटेशन पर नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों को शीघ्र उनके मूल विभागों में भेजा जाए। इसके अलावा हारट्रोन के माध्यम से नियुक्त कर्मचारियों को अतिरिक्त समय एवं निरीक्षण शुल्क दिया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो बोर्ड की सभी प्रकार की परीक्षाओं सहित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.