कैथल : प्राथमिक पाठशालाओं के हेडमास्टर पर शिक्षा विभाग ने सख्ती कर दी है। डीएड कोर्स करने वाली छात्रा अध्यापिकाओं से जानकारी ली जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को गांवों के स्कूलों की चेकिंग की।
डीएड की छात्रा अध्यापिकाओं ने शिकायत में कहा था कि उनका इंटर्नशिप के दौरान हेडमास्टर मानसिक व शारीरिक शोषण करते हैं। सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारी गांवों में प्राथमिक पाठशालाओं की चेकिंग के लिए निकल पड़े। अधिकारियों ने जडौला, सलेमपुर, कौल, करोड़ा, सैर, जसवंती, टीक, कुतुबपुर, दिवाल, धुंधरेहड़ी, गुहणा व चीका ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों की जांच की। चेकिंग के दौरान डीएड की छात्रा अध्यापिकाओं से बातचीत की। अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो वे सीधे उनसे शिकायत कर सकती हैं।
"हमने स्कूलों में जाकर जानकारी ली है। हेडमास्टरों को सख्त आदेश दिए हैं कि अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी। अगर छात्रा अध्यापिकाएं ऐसी शिकायत करती हैं तो मास्टर और हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"--सतीश राणा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.