जेबीटी व बीएड विद्यार्थियों के लिए हरियाणा की एचटेट व दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्राइमरी शिक्षक के लिए डीएसएसएसबी की परीक्षा एक ही दिन दो फरवरी को होनी है। इससे विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थित पैदा हो गई।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की प्राइमरी शिक्षकों की परीक्षा और हरियाणा की एचटेट की परीक्षा के एडमिट कार्ड विद्यार्थियों के पास आ चुके हैं। इससे विद्यार्थी सामने मुश्किल में पड़ गए हैं कि कौन सी परीक्षा दें। इसलिए विद्यार्थियों ने दोनों में से एक पेपर की तारीख बदलने की मांग की है।
इस बारे में पात्र विद्यार्थी प्रदीप कुमार स्वामी, अनिल कुमार, संदीप कुमार व जगमोहन ने बताया कि उनके लिए दोनों परीक्षाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर वह एचटेट का पेपर छोड़ते हैं तो उन्हें एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा और इसी बीच जेबीटी शिक्षकों की भर्ती की संभावना भी हैं।
वहीं दिल्ली में प्राइमरी शिक्षकों के लिए भरे गए 2010 में डीएसएसएसबी के फार्मो का पेपर अब होने जा रहा है, जिसके कारण विद्यार्थियों के सामने एक पेपर को छोड़ने की स्थिति पैदा हो गई है इसलिए उन्होंने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी से एचटेट की परीक्षा तिथि में बदलाव करने की मांग की है, ताकि पात्र विद्यार्थी दोनों पेपर दे सकें और कोई झंझट भी ना रहे। djrtk
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.