** दसवीं की मार्कशीट में वर्ष 2000 लिखने की बजाए वर्ष 1900 लिख दिया
सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 114 साल के बच्चे ने दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है। लेकिन जब छात्र रजनीश की दसवीं की डिटेल मार्क शीट को देखते हैं तो शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों की लापरवाही स्पष्ट दिखाई देती है। हालांकि बोर्ड की यह तकनीकी खामी है क्योंकि कुछ दिन पहले ही ऐलनाबाद में एक दसवीं के छात्र शंकर सिंह की जन्म तिथि वर्ष 2000 की बजाए 1900 लिखी हुई थी।
गांव घुक्कांवाली के हनुमान पुत्र रजनीश ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं द्वितीय सेमेस्टर की मार्च 2013 में परीक्षा दी। परीक्षा में उसकी कंपार्टमेंट आई। डिटेल मार्कशीट में उसकी जन्म तिथि 3 अक्टूबर 2000 लिखी हुई थी। जो कि सही थी। इसके बाद रजनीश सितंबर 2013 में पुन परीक्षा में बैठा। हालांकि अबकी बार वह पास हो गया। मगर जब डिटेल मार्कशीट आई तो उसमें उसकी उम्र 114 साल दिखाई गई। अर्थात उसकी जन्म तिथि 3 अक्टूबर 2000 की बजाए वर्ष1900 अंकित कर दिया गया। बोर्ड के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर अब रजनीश का कहना है कि इस गलती को ठीक करवाने के लिए भिवानी स्थित बोर्ड के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.