गुडग़ांव : हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक शिकायत दी थी। शिकायत के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया कि हरियाणा स्कूल एजूकेशन एक्ट एंड रूल सरकारी स्कूलों में लागू नहीं हो रहा है। इसमें मुख्य रूप से बच्चों को सही तरीके से शिक्षा नहीं मिलना, मिड-डे मील व स्कॉलरशिप का भी पूरा लाभ न मिलने जैसी समस्याएं बताई गईं। इसके लिए डीईओ 26 मई को एक बैठक करने वाली हैं।
दरअसल, हरियाणा अभिभावक एकता मंच को बच्चों के अभिभावकों द्वारा शिकायतें मिल रही थीं। अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों को स्कूलों में मिड-डे भी सही से नहीं मिल रहा है और न ही सही ढंग से पढ़ाया जाता है। इसके अलावा हरियाणा स्कूल शिक्षा के नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है। इन समस्याओं से डीइओ को मंच द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर डीईओ वंदना गुप्ता ने 26 मई की बैठक में ब्लाक अधिकारियों व एकता मंच के सदस्यों को उपस्थित होने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह बैठक 26 मई को दोपहर साढ़े बारह बजे होगी। इस बैठक में ब्लाक अधिकारी व मंच के रामकुमार यादव अधिवक्ता व तारा चंद्र यादव उपाध्यक्ष अपनी बात अधिकारियों के सामने रखेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.