गुडग़ांव : जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को सिकोपुर, मानेसर स्थित सीनियर सेकंडरी व प्राइमरी स्कूलों का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्हें इन स्कूलों में कई खामियां मिलीं। एडमिशन के हिसाब से विद्यार्थियों की कम उपस्थिति, सीपीआर को शेड्यूल के हिसाब से नहीं पढ़ाना, कंप्यूटर लैब भी बदतर हालात में मिला।
दरअसल इन दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार लाने की कोशिश में जुटे हैंं। इसी के अंतर्गत मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता ने मानेसर,सिकोपुर स्थित सरकारी स्कूलों का दौरा किया।
सिर्फ रजिस्टर में विद्यार्थियों की संख्या
निरीक्षण के दौरान सिकोपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के रजिस्टर में 252 विद्यार्थियों की संख्या थी, लेकिन कक्षाओं में सिर्फ 150 बच्चे ही नजर आए। इसी तरह से रामपुरा स्थित सरकारी स्कूल के रजिस्टर में 202 विद्यार्थी थे, लेकिन मंगलवार को यहां सिर्फ 79 बच्चे ही मिले।
सीआरपी में भी नहीं संतुष्ट
28 मई को सीआरपी (कक्षा तत्परता कार्यक्रम) समाप्त होने वाली है। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने जब स्कूलों का जायजा लिया तो उन्हें कई कमियां मिलीं। बच्चों से उन्होंने सवाल-जबाव भी किया, जिस पर बच्चे पूरी तरह से तैयार नहीं मिले। इस पर डीईओ ने शिक्षकों व प्रिंसिपल को हिदायत दी कि बचे समय में सही तरीके से सीआरपी की पढ़ाई कराई जाए। यदि अच्छा रिजल्ट नहीं मिला तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
"सिकोपुर स्थित सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति, सीआरपी को शेड्यूल के हिसाब से न पढ़ाए जाने व कंप्यूटर लैब को गंदा पाया गया। इस पर प्रिंसिपल व शिक्षकों को हिदायत दे दी गई है। लेकिन सिकोपुर के प्रिंसिपल को नोटिस भी दिया जाएगा। इनके खिलाफ और भी शिकायतें मिली हंै।"--वंदना गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.