चंडीगढ़ : रेशनेलाइजेशन सहित अनेक मांगों को लेकर आंदोलन पर उतारु शिक्षकों को मनाने में सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक फिलहाल कामयाब रहे हैं। अधिकारियों से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर शिक्षकों ने भी अपना आंदोलन टाल दिया है। साथ ही शिक्षकों ने दो टूक कहा है कि सात दिन में मांगों पर कार्रवाई शुरू न हुई तो हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन 24 मई को क्रमिक अनशन कर 25 मई को भुक्कल के आवास पर रोष प्रदर्शन करेगी।
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे ने शिक्षकों के कड़े तेवर देखते हुए उन्हें सोमवार को वार्ता के लिए बुलाया था। बैठक के दौरान विभाग के अतिरिक्त निदेशक एमके आहूजा व रितु चौधरी ने भी शिक्षकों की मांगों को ध्यान से सुना। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक ने एक-एक कर सारी मांगें अधिकारियों के समक्ष रखी।
वार्ता में उठाई मांगें
- टीजीटी से पीजीटी पद पर पदोन्नति सूची अध्यापन विषय की शर्त हटाकर जल्द जारी की जाए
- रेशनेलाइजेशन के तहत 35 बच्चों से अधिक छात्र होने पर दूसरा सेक्शन बनाएं
- मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को द्वितीय श्रेणी का दर्जा दें
- मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की पदोन्नति सूची जारी करें
- मेवात में कार्यरत टीजीटी शिक्षकों को मूल स्टेट कैडर में शामिल किया जाए
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.