रोहतक : शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा कराने के निर्णय के बाद शिक्षकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने छोटूराम पार्क में बैठक की तथा मौलिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। वहीं, हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र राठी की अध्यक्षता में बैठक में विरोध जताया और कहा कि 25 मई के बाद आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में उप राज्य प्रधान योगेन्द्र राणा ने कहा कि विभाग मूल्यांकन परीक्षा को तत्काल निरस्त करे। शिक्षकों ने रेशनेलाइजेशन लागू किए जाने से पहले टीजीटी व पीजीटी की पदोन्नति सूची, मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी की जाए।
वहीं, हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ की मानसरोवर पार्क में बैठक में जितेन्द्र राठी ने कहा कि मूल्यांकन परीक्षा कराने का जो निर्णय लिया है, वह गलत है। विभाग स्कूलों में पूरा स्टाफ, पूरी सुविधा उपलब्ध कराए ताकि निजी स्कूलों से सरकारी स्कूल में बेहतर माहौल हो और स्कूलों में छात्र संख्या बढ़े। इस मौके पर देवराज नांदल, शमशेर, कर्मवीर, सत्यदेव विशिष्ठ, श्रीपाल सिवाच, वीरेंद्र आर्य, सुरेश शास्त्री मौजूद रहे।
मूल्यांकन परीक्षा 29 को
निदेशालय से शिक्षकों की होने वाली मूल्यांकन परीक्षा की तिथि बदल दी गई है। यह परीक्षा पहले 26 व 30 मई को होनी थी, लेकिन अब परीक्षा 29 मई को कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर विभाग में विरोध के बाद भी तैयारी चल रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.