
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान, महासचिव दीपक गोस्वामी व राजेश खर्ब ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षकों की शक्तियों को यथावत रखने की अपील की है। ऐसा न करने की स्थिति में एक निर्णायक आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर जिन स्कूलों में 150 बच्चे हैं, वहां मुख्य शिक्षक के पद बनते हैं। उधर विभाग ने 5500 के करीब मिडिल-हेड बनाए हैं, जिसमें स्वतंत्र स्कूलों के मुखिया को आहरण एवं वितरण का अधिकार दिया है। ऐसे में वे प्राथमिक स्तर तक के सभी फंड एवं अन्य वित्तीय संसाधनों को अपने हाथ में लेने की बात कर रहे हैं। dbjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.