फरीदाबाद : निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के वार्षिक मानदेय में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वल्गद 24 अप्रैल को फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव की ईवीएम सुरक्षा तथा मतगणना केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए आए थे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विजय सिंह दहिया के कार्यालय में पलवल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त एमके पांडुरंग सहित सभी विधानसभा नौ क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी नरेश कुमार पंकज ने बीएलओ को दिए जाने वाले मानदेय को कम बताया था। इसमें मास्टर ट्रेनरों व मतदान कराने जाने वाली टीम में शामिल कर्मचारियों को भी सुविधाएं देने के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मांग रखी गई थी। "अब आयोग ने सभी बीएलओ का वार्षिक मानेदय 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया है। इस से संबंधित पत्र आयोग से जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पास आ चुका है। अन्य मांगें अभी पाइप लाइन में आयोग के सामने विचाराधीन हैं।"-- नरेश कुमार पंकज सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी फरीदाबाद djfrbd
Friday, 9 May 2014
बीएलओ के वार्षिक मानदेय में बढ़ोतरी
फरीदाबाद : निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी (बीएलओ) के वार्षिक मानदेय में 2000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वल्गद 24 अप्रैल को फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव की ईवीएम सुरक्षा तथा मतगणना केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के लिए आए थे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विजय सिंह दहिया के कार्यालय में पलवल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त एमके पांडुरंग सहित सभी विधानसभा नौ क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी नरेश कुमार पंकज ने बीएलओ को दिए जाने वाले मानदेय को कम बताया था। इसमें मास्टर ट्रेनरों व मतदान कराने जाने वाली टीम में शामिल कर्मचारियों को भी सुविधाएं देने के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मांग रखी गई थी। "अब आयोग ने सभी बीएलओ का वार्षिक मानेदय 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया है। इस से संबंधित पत्र आयोग से जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पास आ चुका है। अन्य मांगें अभी पाइप लाइन में आयोग के सामने विचाराधीन हैं।"-- नरेश कुमार पंकज सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत विकास अधिकारी फरीदाबाद djfrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.