हिसार : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हिसार खंड प्रथम का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व खंड प्रधान मंगतराम गंगवा ने किया। बैठक के दौरान प्राथमिक शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा अधिकारी को बताया कि खंड के किसी भी प्राथमिक शिक्षक को जीआईएस नंबर जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा एसीपी केस, एचटी के पदों पर पदोन्नति, स्कूलों के बिजली बिल का समय पर भुगतान न होने, सेंटर हेड टीचर का समय पर टीए जारी न होने जैसी कई मांगें है, जो लंबे समय से अधर में लटकी है। शिक्षकों ने मांग की कि प्राथमिक अध्यापकों की इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि स्कूलों में शिक्षण कार्य सुचारू रह सकें। खंड शिक्षा अधिकारी बिश्नोई ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.