हिसार : विजिलेंस टीम ने धोखाधड़ी के मामले में रिटायर्ड जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।जांच अधिकारी श्रीराम ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में पानीपत के सेक्टर 12 निवासी डीइइओ बलबीर चौधरी तथा सोनीपत निवासी ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने दोनोंकोशनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने इन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।श्रीराम ने बताया कि बलबीर भिवानी में डीईइओ के पद परकार्यरत थे। अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने वर्ष 2012 में जिले के स्कूलों के लिए अग्निशमन यंत्र खरीदे थे। लेकिन ये अग्निशमन यंत्र स्कूल की विकास के लिए जारी फंड से खरीदे गए थे। करीब तीन गुणा अधिक दाम पर इनकी खरीद की थी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.