चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में छात्रों को रोजगार दक्ष बनाने के उद्देश्य से इंप्लायड स्किल्स योजना शुरू कर रहा है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्यक्रम 240 सीनियर सैकंडरी स्कूलों में शुरू किया जा रहा है। रिटेल, आटोमोबाइल, सुरक्षा, आईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, मरीजों की देखभाल सहायक, शारीरिक शिक्षा और खेल आदि कौशल कार्यक्रमों में से दो की शुरूआत की जा रही है। इस योजना के तहत वोकेशनल शिक्षा को प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि राष्ट्रीय योजना के मुताबिक प्रदेश सक्षम हो सके।
उन्होंने बताया कि योजना के दो स्तर पूरे करने पर अनुसूचित जाति, ईडब्ल्यूएस, विशेष सहायता प्राप्त बच्चों, बीपीएल आदि विद्यिार्थियों को 6500 रुपए प्रति विद्यिार्थी अनुदान स्वरूप जारी किए जाएंगे। इनमें 50 प्रतिशत लड़कियों को शामिल किया जाएगा। वोकेशनल कोर्स की 25 प्रतिशत सीटें सरकारी सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से भरी जाएंगी। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.