जींद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को हुडा ग्राउंड स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में 21 मई को जिला स्तर पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा व अध्यापक नेताओं की टीम तैयार की। जिलाध्यक्ष विजय सहारण व दिनेश भनवाला ने कहा कि शिक्षक सरकार के तुगलकी फरमानों से तंग आ चुके हैं।
राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षकों के हकों पर निरंतर हमला कर रही है। प्रमोशन के अवसर न के बराबर रह गए हैं। ज्यादातर स्कूलों में मुख्य शिक्षकों के पद खाली हैं। शिक्षा विभाग के ज्यादातर बजट का व्यापारीकरण किया जा रहा है। अब शिक्षकों की परीक्षा का ड्रामा कर राज्य सरकार अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 21 को होने वाले प्रदर्शन के बाद सरकार ने फैसला वापस नहीं किया तो आने वाले समय में सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे और 26 मई को पंचकूला में शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का बहिष्कार करेंगे और उस दिन सामूहिक अवकाश लेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.