नई दिल्ली : महंगाई भत्ते को शत प्रतिशत करने के बाद अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में संप्रग-2 की सरकार ने तकरीबन 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को बच्चों के बहाने और सौगात दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान गुपचुप तरीके से तीन अलग-अलग मदों में केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते बढ़ा दिए गए हैं। भत्ताें की नई दरें 1 जनवरी, 2014 से लागू मानी जाएंगी।
कार्मिक मंत्रालय ने 28 अप्रैल को एक आदेश जारी कर भत्ताें को संशोधित किया है। इनमें बाल शिक्षा भत्ते को 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये सालाना कर दिया गया है। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम महिला कर्मचारियों को बच्चों के देखभाल के लिए मिलने वाले विशेष भत्ते को एक हजार से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। कर्मचारियों के विकलांग बच्चों को मिलने वाले भत्ते को भी संशोधित कर 36 हजार रुपये वार्षिक कर दिया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.