सोनीपत : राज्य सरकार द्वारा निजी स्कूलों में नियम 134 ए के तहत सोनीपत के कई स्कूलों में अभी तक बच्चों से दाखिले से वंचित रखने के मामले में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी चूक स्वीकार की है। अभिभावकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कादियान ने स्वीकार किया कि यह मुद्दा इतना गंभीर नहीं होता अगर इस मसले पर जिला कमेटी की बैठक बुला ली जाती। उन्होंने कमेटी चयन को भी सही नहीं माना। उनके मुताबिक कमेटी में अभिभावकों का पक्ष रखने के साथ पर भी स्कूल प्रबंधन ही शामिल है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विभाग पूरी तरह से अभिभावकों के साथ है। डीईओ परमेश्वरी हुड्डा को दाखिले को लेकर जिला कमेटी की बैठक जल्द बुलानी चाहिए। बता दें कि सोनीपत में जिला तो क्या ब्लाक स्तर पर भी बैठक नहीं हो सकी है। कमेटी के सदस्य जयवीर गहलावत भी बैठक बुलाने की मांग कर चुके हैं।
नियम 134 को सख्ती से लागू करने की मांग को लेकर सुभाष चौक पर धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। आज धरने में पूनम, ईश्वर सिंह, देवी, सविता आदि बैठे। इस मुद्दे पर लोगों को जोडऩे एवं प्रशासन को अपनी नाराजगी जताने के लिए लोगों ने एक पुतला बनाया। जिसके हाथों एवं तकिए के नीचे नोट रखे और संदेश दिया कि बच्चों का उत्पीडऩ हो रहा है तथा प्रशासन सो रहा है। धरने पर बैठे अभिभावकों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को उस समय बल मिला जब इस मुद्दे को कोर्ट में ले जाने वाले दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के अध्यक्ष सत्यवीर हुड्डा धरने में शामिल हुए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.