गोहाना : शिक्षा विभाग की ओर से एक बार फिर शुरू की गई रेशनलाइजेशन प्रक्रिया का विरोध करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और दूसरे विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है। संघ का कहना है कि यदि विभाग ने अपना फैसला नहीं बदला तो अध्यापक पढ़ाना छोड़कर आंदोलन छेडऩे को मजबूर हो जाएंगे।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पे्रस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण और संजीव मोर ने बताया कि विभागीय अधिकारी एक बार फिर पुराने व अव्यवहारिक नियमों के तहत रेशनलाइजेशन करना चाहते है। पिछले साल भी विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की थी मगर अध्यापकों के विरोध के चलते बाद में उसे रद्द करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत अध्यापक संघ की मांग है कि प्राथमिक शिक्षा विभाग हर स्कूल में कम से कम दो टीचर तैनात करे। हर प्राथमिक स्कूल में हर कक्षा व सेक्शन पर एक शिक्षक हो। जिस स्कूल में 150 से अधिक छात्र हों, वहां का मुख्य शिक्षक शैक्षणिक कार्यभार से मुक्त हो।
स्कूल के छात्रों में नर्सरी के बच्चों की गिनती भी की जाए। हिंदी के साप्ताहिक पीरियड पहले की भांति 8 होने चाहिए। पीटीआई के नियमित पद मांग के अनुसार मंजूर किए जाएं। कृष्ण निर्माण और संजीव मोर ने कहा कि विभाग ने यदि उनकी इन समस्याओं को दूर नहीं किया तो संघ किसी कीमत पर रेशनलाइजेशन की नीति को स्वीकार नहीं करेगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.