क्वालिटी सुधार प्रोग्राम के तहत अब प्रदेश के 233 प्रिंसिपल, लेक्चरर, मास्टर तथा जेबीटी शिक्षक मास्टर ट्रेनर बनेंगे। उन्हें एससीईआरटी में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए मौलिक शिक्षा विभाग की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण के निर्देश दे दिए गए हैं।1मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य प्रशिक्षण के लिए एससीईआरटी में एक दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 19 से 21 मई तक आयोजित किया जाएगा। क्वालिटी इम्प्रूव प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इसमें प्रिंसिपल, लेक्चरर, मास्टर व जेबीटी को प्रशिक्षक दल में शामिल किया जाएगा। इन सदस्यों को एक स्क्रीनिंग प्रोसेस के लिए एक दिन का एससीईआरटी में कार्यक्रम को शामिल किया गया है। इसके तहत इन इसमें प्रिंसिपल, लेक्चरर, मास्टर व जेबीटी को एक दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह मुख्य प्रशिक्षक बन सके। djjnd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.