रोहतक : प्रशिक्षण से पहले शिक्षकों की मूल्यांकन परीक्षा कराए जाने का निर्णय लेने पर सभी शिक्षक संगठन विभाग के खिलाफ हो गए हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि किसी भी हालत में इस परीक्षा को होने नहीं दिया जाएगा। अगर सरकार को मूल्यांकन परीक्षा ही करानी है, तो पहले सरकार आईएएस, आईपीएस, प्रांतीय अफसरों व अन्य विभागीय निदेशकों की कराए। उसके बाद ही हम लोगों की परीक्षा कराई जाए। रविवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की हुई बैठक में 26 व 30 मई को सरकार द्वारा कराई जाने वाली मूल्यांकन परीक्षा का विरोध करने के लिए कहा गया। जिला कोषाध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि परीक्षा को किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा।
इसके लिए चाहे हम लोगों को आर-पार की लड़ाई ही क्यों न लडऩी पड़े। 22 मई को सभी शिक्षक मानसरोवर पार्क में एकत्रित होकर इसका विरोध करेंगे और डीईओ को ज्ञापन भी सौंपेंगे। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान राकेश नरवाल ने कहा कि इसको किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश आह्वान पर इसके विरोध में जल्द ही प्रदर्शन किया जाएगा। हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ के प्रदेश प्रधान जितेन्द्र राठी ने कहा कि इसके विरोध में सोमवार को जिले के शिक्षकों के साथ बैठक की जाएगी। हरियाणा अध्यापक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपप्रधान योगेन्द्र राणा ने कहा कि सोमवार को छोटूराम पार्क में इस संबंध में बैठक की जाएगी। इसमें विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई जाएगी तथा डीईओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रामराज कादयान ने 21 मई को प्रदेश आह्वान पर विरोध प्रदर्शन करके डीईईओ को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा को निरस्त कराने की मांग की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.