** 25 को अध्यापक सम्मेलन कर करेंगे संघर्ष की घोषणा
रोहतक : हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ की आपातकालीन बैठक सोमवार को मानसरोवर पार्क में प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की मूल्यांकन परीक्षा लेने के निर्णय को गलत बताया और इसका विरोध करने का निर्णय लिया गया। वहीं शिक्षा विभाग पर शोषण किए जाने का भी अध्यापकों ने आरोप लगाया।
जितेंद्र राठी ने कहा कि शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए हैं। शिक्षा विभाग अध्यापकों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन परीक्षा सुधार के लिए जरूरी है तो पहले शिक्षा विभाग के आइएएस तथा एचसीएस अधिकारियों की मूल्यांकन परीक्षा ली जाए।
हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ ने कई बार शिक्षा विभाग को सुझाव दिया है कि शिक्षा सुधार को नीतिगत फैसले लेने से पहले शिक्षक संगठनों से संवाद किया जाए ताकि अव्यवहारिक और अनावश्यक फैसलों से शिक्षा विभाग की बदनामी न हो।
संघ ने मांग की है कि शिक्षा विभाग इस फैसले को तुरंत रद करे और स्कूलों को प्रयोगशाला बनाने की बजाए स्कूलों में पूरा स्टॉफ, सुविधा उपलब्ध कराए ताकि निजी स्कूलों से सरकारी स्कूल बेहतर हों और छात्र संख्या बढ़े। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.