हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा, सितंबर-2014 के लिए स्कूल रेग्युलर (प्रथम सेमेस्टर) एवं री-अपीयर (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए ऑन-लाइन फार्म भरने की तिथि 12 जून से 10 जुलाई तक निर्धारित की गई है।
दोनों कैटेगरी के परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन-पत्र बिना विलम्ब शुल्क 12 जून से 10 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। सेकेंडरी परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपए निर्धारित की गई है। सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 690 रुपए देना पड़ेगा। बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी के री-अपीयर परीक्षार्थी अपना फार्म 12 जून से 10 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क 640रुपए परीक्षा शुल्क के साथ जमा करवा सकते हैं। रेग्युलर व प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा फार्म जमा कराने की तिथियां एक समान है। इसके उपरांत विलंब शुक्ल देना पड़ेगा। 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित फार्म 11 जुलाई से 17 जुलाई तक फार्म जमा करा सकते हैं। 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित आवेदन 18 जुलाई से 24 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं। 1000 रुपए विलम्ब शुल्क सहित फार्म जमा कराने की तिथियां 25 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित की गई है। बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार केवल अतिरिक्त विषय (स्वयंपाठी) परीक्षार्थियों को विशेष तौर पर सूचित किया जाता है, कि उन द्वारा पूर्व में पास की गई परीक्षा के प्रमाण पत्र की फोटो प्रति बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा।
परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंट निकलवाकर आवेदन फार्म भरने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर-अंदर बोर्ड कार्यालय में दस्ती / डाक द्वारा जमा कराने का निर्देश दिया गया है। आवेदन पत्र डाक द्वारा सेकेण्डरी परीक्षा के लिए सहायक सचिव (सेकेण्डरी) कमरा नं0 44 एवं सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए सहायक सचिव (सीनियर सेकेण्डरी) कमरा नं0 103, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के नाम भेजने को कहा गया है। इसकी तरह की परेशानी होने पर परीक्षार्थी बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं। dbfrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.