झज्जर : शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि हरियाणा स्कूल एजुकेशन एक्ट के नियम 134-ए के तहत 10वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए गए लर्निंग लेवल असेस्मेंट टेस्ट का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया जाएगा।
यह टेस्ट 11 मई को लिया गया था। रिजल्ट आने के बाद इन बच्चों को निजी स्कूलों में 10 फीसदी सीटों पर निशुल्क दाखिला मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। भुक्कल ने रविवार को झज्जर में बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से नियम 134-ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) और बीपीएल परिवारों के जरूरतमंद बच्चों को निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत दूसरी कक्षा तक के बच्चों का ड्रॉ पहले ही निकाला जा चुका है। तीसरी से 10वीं और 12वीं कक्षा के किन बच्चों को एडमिशन मिलेगा, इसका फैसला लर्निंग लेवल असेस्मेंट टेस्ट के नतीजे आने के बाद हो जाएगा। इससे पहले, इस मुद्दे पर बच्चों के लिए कानूनी लड़ाई लडऩे वाले 2 जमा 5 मुद्दे जनांदोलन संगठन के सदस्यों ने रविवार को झज्जर में भुक्कल के निवास पर धरना दिया। विरोध प्रदर्शन के बाद भुक्कल ने संगठन के सदस्यों को बुलाकर सोमवार को रिजल्ट निकाले जाने की जानकारी दी। संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सतबीर हुड्डा का कहना था कि राज्य के निजी स्कूलों में 27 लाख बच्चे पढ़ते हैं। नियम 134-ए के तहत 10 फीसदी के हिसाब से 2.70 लाख सीटों पर गरीब बच्चों को फ्री एडमिशन लिए तुरंत आवेदन मांगे जाएं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.