भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) के तीसरे और चौथे सेमेस्टर और रिअपीयर पुराने पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित करेगा। यह परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं की परिणाम शीट और परिणाम के आधार पर रि-अपीयर परीक्षार्थियों के आवेदन- पत्रों के लिफाफे सभी संबंधित संस्थाओं को डाक द्वारा भेजे जाएंगे। डीएड के तीसरे और चौथे (पुराना पाठ्यक्रम) के रि-अपीयर परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र जमा करवाने की तिथियां बिना विलंब शुल्क 19 जून होगी।
100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 26 जून और 300 रुपए विलंब शुल्क के साथ तीन जुलाई तक आवेदन जमा होंगे। उसके बाद 10 जुलाई तक एक हजार रुपए विलंब शुल्क लगेगा।
तीसरे सेमेस्टर में 46 फीसदी परीक्षार्थी पास
बोर्ड द्वारा संचालित डीएड के तीसरे सेमेस्टर का पास प्रतिशत 46.15 रहा है। इसके अलावा चौथे सेमेस्टर का पास प्रतिशत 52.17 रहा है। बुधवार को बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डीएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अक्टूबर 2013 का पास प्रतिशत 56.00 रहा था। इसी प्रकार चौथे सेमेस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा अक्टूबर 2013 का पास प्रतिशत 73.29 रहा था। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.