रोहतक : एमडीयू ने बीए, बीएससी व बीकाम (पास एवं आनर्स), बीएससी (गृहविज्ञान) के प्रथम एवं तृतीय वर्ष, सीपीएड, बीपीएड तथा स्पोट्र्स साइंस पाठ्यक्रमों की मर्सी चांस परीक्षाएं 9 जून से आयोजित करेगा। एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीए, बीएससी व बीकाम (पास एवं आनर्स) द्वितीय वर्ष की मर्सी चांस की परीक्षाएं 21 जून से प्रारंभ होंगी। इस बीच, एमए, एमएससी व एमकाम (डीडीई, री-अपीयर, इम्प्रूवमेंट तथा मर्सी चांस) की परीक्षा 10 जून से प्रारंभ होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.