** मौलिक शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर कार्रवाई शुरू, मास्टर बिफरे
चंडीगढ़ : मास्टर वर्ग की रेशनेलाइजेशन में नियमित शिक्षकों के मुकाबले शिक्षा विभाग गेस्ट टीचर्स को अधिक तवज्जो दे रहा है। जिन स्कूलों में अध्यापक सरप्लस हैं, वहां तबादले की गाज नियमित वरिष्ठ शिक्षक पर गिरेगी। रेशनेलाइजेशन में विभाग गेस्ट टीचर्स को बिल्कुल छेड़ने के मूड में नहीं है। मौलिक शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों ने जेबीटी, सीएंडवी व सरप्लस मास्टरों की सूचियां तैयार करना शुरू कर दी हैं।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को ए और बी प्रारूप में जेबीटी, सीएंडवी व मास्टरों का ब्योरा शिक्षा निदेशालय को भेजना है। इसमें स्कूल में सरप्लस अध्यापकों का ब्योरा, शिक्षकों की डिमांड व कुल संख्या का विवरण दिया जाएगा। तत्कालीन मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने पांच जून को पत्र भेज कर सात जून तक पूरा डाटा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे, चूंकि पूर्व में भेजे गए रिकार्ड में काफी त्रुटियां पाई गई थीं। निर्देशों के मुताबिक जिन स्कूलों में अतिथि अध्यापक सरप्लस हो रहे हैं, वहां पर नियमित वरिष्ठ शिक्षकों को सरप्लस दिखाना होगा। इसके साथ ही जिस पक्के वरिष्ठ शिक्षक का कार्यकाल स्कूल में सबसे अधिक है, पहले रेशनेलाइजेशन की गाज उस पर गिरेगी। रेशनलाइजेशन में संरक्षित वर्ग के शिक्षकों (सत्तर प्रतिशत विकलांग, विधवा, तलाकशुदा व एक वर्ष के भीतर रिटायर होने वाले) को नहीं छेड़ने का निर्णय लिया गया है। अगर स्कूल में सभी अध्यापक संरक्षित वर्ग में आते हैं तो फिर यहां भी सबसे ज्यादा ठहराव वाले वरिष्ठ नियमित शिक्षक को तबादले का सामना करना पड़ेगा।
मास्टर वर्ग एसोसिएशन विरोध में करेगी आंदोलन :
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने शिक्षा निदेशालय के निर्णय का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष रमेश मलिक का कहना है कि सरकार गेस्ट टीचर्स को खुश करने के लिए नियमित शिक्षकों को निशाना बनाने जा रही है। इससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसोसिएशन शिक्षा विभाग की सरप्लस करने की नीति के खिलाफ इसी महीने जल्द ही जींद, कुरुक्षेत्र व पंचकूला में अनशन शुरू करेगी। शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार को अनशन का नोटिस भेज दिया गया है, जल्द ही तारीख सार्वजनिक कर देंगे। रेशनेलाइजेशन के लिए सभी शिक्षकों को एक नजर से देखना होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.