पंचकूला : सर्व हरियाणा एजूकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) के आह्वान पर शिक्षा विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 4 जून को पंचकूला में शिक्षा सदन के सामने प्रदर्शन करेंगे।
हेमसा के प्रदेश प्रधान संदीप सांगवान व महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि मुख्य सचिव ने सभी विभागों के कमिश्नरों को निर्देश दिए थे कि हर तीन महीने में विभागीय संगठनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर किया जाए लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी बार-बार अपील करने पर भी बातचीत नहीं कर रहे। हेमसा ने 20 मई को भी इस संबंध में शिक्षा विभाग के कमिश्नर व शिक्षा सदन के अधिकारियों को पत्र लिखा था लेकिन आज तक इस पर जवाब नहीं मिला। इसी वजह से 4 जून को शिक्षा सदन के सामने प्रदर्शन का फैसला लिया गया है।
ये हैं मुख्य मांगें
- पंजाब के समान वेतनमान किया जाए।
- सेवा नियमों में सुधार कर सहायक के पदों पर सीधी भर्ती को रद्द किया जाए।
- पदोन्नति के लिए सेवा अनुभव की शर्तों को समाप्त किया जाए।
- वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए परीक्षा विधि नियमों को समाप्त किया जाए।
- सहायक से लेकर अधीक्षक के खाली पदों पर काउंसिलिंग से पदोन्नति दी जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.