** 10वीं व 12वीं के निराशाजनक परीक्षा परिणामों पर हजकां अध्यक्ष ने जताई चिंता
चंडीगढ़ : हरियाणा जनहित कांग्रेस (बीएल) के अध्यक्ष कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं एवं 10वीं कक्षा के निराशाजनक परीक्षा परिणाम के लिए ढुलमुल शिक्षा नीति को जिम्मेदार ठहराया है। शिक्षा के गिरते स्तर पर बिश्नोई ने चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने जल्द उचित कदम उठाने को जरूरी बताया है। 1कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि 12वीं का परिणाम 72.91 तथा दसवीं का मात्र 60.84 प्रतिशत आना दर्शाता है कि राज्य की शिक्षा प्रणाली पटरी से उतर चुकी है। विद्यार्थियों का भविष्य सरकार ने गलत शिक्षा प्रणाली की वजह से अंधेरे में डाल दिया है। शिक्षा व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सम्मानजनक परीक्षा परिणाम के लिए बोर्ड को 12वीं में 1.5 प्रतिशत तथा 10वीं के परीक्षा परिणामों में 1 प्रतिशत ग्रेस देनी पड़ी। बिश्नोई ने कहा कि 10 वर्षो से सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने कभी भी शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। बड़ी संख्या में अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में बेहतर परीक्षा परिणामों की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश में अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगांे को लेकर संघर्ष किया। उनकी बात सुनना तो दूर, सरकार उन पर अत्याचार कर रही है। बिश्नोई ने कहा कि अगर जनता के सहयोग से राज्य में हजकां की सरकार बनी तो शिक्षा नीति को सुदृढ़ कर नई एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली को लागू किया जाएगा। अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.