** हरियाणा स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष को दिलाई शपथ
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश स्कूल शिक्षक चयन बोर्ड का अध्यक्ष प्रोफेसर खजान सिंह सांगवान को नियुक्त करने से अध्यापकों की चयन प्रक्रिया में तेजी आएगी। हुड्डा नवनियुक्त अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रो. सांगवान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के समाज शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे हैं। विश्वविद्यालय में कुल सचिव व निदेशक, खेल के रूप में भी वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब वह नई भूमिका में हैं। उन्हें शिक्षकों के चयन तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रो. सांगवान ने कहा कि अध्यापक समाज निर्माता होता है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि अच्छे अध्यापकों का चयन समय पर हो। ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। परिणाम से संबंधित जो प्रक्रिया है, उसे समय पर पूरी करने का प्रयास किया जाएगा और बच्चों की पढ़ाई का नुक्सान नहीं होने देंगे।
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद नियमित भर्ती प्रक्रिया तेज होगी। जिन पदों पर साक्षात्कार लिए जा चुके हैं, उनका परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.