अंबाला : भाजपा विधायक दल के नेता एवं अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हरियाणा के 3000 कम्पयूटर शिक्षकों की मांग पर गौर करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन अध्यापकों की बात को गंभीरता से सुने और हरियाणा सरकार द्वारा इन अध्यापकों के साथ किये गये सौतेले व्यवहार की भी जांच कराये।
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विधायक विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश मे 3 हजार कम्प्यूटर शिक्षकोंं के साथ किए गए धोखाधड़ी के खिलाफ सूचित करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर यह पत्र भेज रहा हूं। प्रदेश मे हुड्ïडा सरकार ने अगस्त 2013 से प्राइवेट कंपनियों द्वारा अनुबंध के आधार पर सरकारी स्कूलों मे कम्प्यूटर शिक्षा के लिए तीन हजार कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करवाई थी। परंतु आरंभ से ही इन शिक्षकों का मानसिक व आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.