अम्बाला : कम्प्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की पैदल महायात्रा दूसरे दिन अम्बाला पहुंची। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास से लेकर दिल्ली तक की इस महायात्रा के दूसरे दिन झुलसा देने वाली गर्मी के बीच प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कम्प्यूटर टीचर्स अम्बाला जीटी रोड
पर पहुंचे। पुरुष शिक्षकों के साथ महिला शिक्षक इस महायात्रा में शामिल हैं। इन शिक्षकों की मांग है कि उन्हें शिक्षा विभाग अपने अधीन लें। राज्य प्रधान बलराम धीमान ने कहा कि दो जून से शिक्षा सदन पंचकूला में बैठे एसोसिएशन के सदस्यों को तीन जून को मुख्यमंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन बैठक विफल रही। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर उन्हें सरकार के अधीन लेने के मना कर दिया। मुख्यमंत्री के इसी रवैये से नाराज होकर शिक्षकों ने पैदल रोष मार्च निकालने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कंपनियां कम्प्यूटर टीचर्स का शोषण कर रही हैं। मनमर्जी से उनके वेतन में कटौती कर लेती हैं। अवैध सिक्योरिटी वसूली जाती है। यहां तक की यह कंपनियां बच्चों के लिए पुस्तकें तक उपलब्ध नहीं करवाती। फिर भी सरकार इन कंपनियों का ही साथ दे रही है। शिक्षकों ने कहा कि अब उन्हें केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही राहत की आस है। इसीलिए वह पैदल प्रधानमंत्री आवास पहुंचेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.