कैथल : सर्व शिक्षा अभियान की तरफ से सरकारी स्कूलों में छात्रा केंद्रित एजूकेशन दी जाएगी। यह शिक्षा नौवीं व दसवीं की छात्राओं के लिए ही होगी। इससे पहले यह ट्रेनिंग कक्षा छठी से कक्षा आठवीं की छात्राओं को ही दी जाती थी। सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों के अनुसार जिला भर में स्पेशल 13 ट्रेनर छात्राओं का आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देंगे। पंचकूला से विशेष ट्रेनिंग लेकर आए ट्रेनर हर स्कूल में एक घंटा कक्षा नौवीं व दसवीं की छात्राओं को ट्रेंड करेंगे। यह शिक्षा फिलहाल 27 स्कूलों में दी जाएगी। ट्रेनिंग देने के लिए सुबह का एक घंटा और शाम का एक घंटा निर्धारित किया गया है। पहले सरकारी स्कूलों में ऐसे शिविर तीन माह के लिए आयोजित किए जाते थे। लेकिन अब दो माह में ही ट्रेनर को छात्राओं को ट्रेंड करना होगा।
ट्रेनिंग के लिए बढ़ाए जाएंगे स्कूल
सर्व शिक्षा अभियान के इंचार्ज सुरेंद्र मोर ने कहा कि समाज में घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए सरकारी स्कूलों में छात्राओं को ऐसी ट्रेनिंग दी जानी जरूरी की गई है। ताकि दसवीं पास आउट होने के बाद उन्हें असमाजिक तत्वों का सामना करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। ऐसे शिविरों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। अभी ट्रेनिंग के लिए २७ स्कूलों का चयन किया गया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.