भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा रद की गई परीक्षाएं अब 30 व 31 मार्च को आयोजित होंगी। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाओं की पवित्रता व विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए दसवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) एवं द्वितीय सेमेस्टर (नियमिति / रि-अपीयर) संचालित हुई परीक्षाएं रद कर दी थी, क्योंकि वहां आंतरिक व बाहरी हस्तक्षेप पाया गया। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने रद किए गए परीक्षा केंद्रों पर पुन: परीक्षाएं 30 मार्च से 31 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को जिला मेवात में दसवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) की परीक्षा अंग्रेजी विषय रावमावि पुन्हाना-5 के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में एवं रावमावि पुन्हाना-3 (बी-2) के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में तथा जिला पलवल के यादव एकेडमी पब्लिक स्कूल, हथिन-8 के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि जी.टी. रोड, पलवल-10 (बी-1) में तथा जिला भिवानी में गणित विषय की परीक्षा रावमावि लेघां के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) में तथा जिला कैथल में हंिदूी विषय की परीक्षा रावमावि क्योरक-1 के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) में करवाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 30 मार्च को जिला पलवल में दसवीं कक्षा के द्वितीय सेमेस्टर (नियमित / रि-अपीयर) की परीक्षा अंग्रेजी विषय रावमावि मंडकोला-1 (बी-1) के स्थान पर पुन: परीक्षा जीवन ज्योति वमावि पलवल-25 (बी-1) में एवं रावमावि मंडकोला-2 (बी-2) के स्थान पर पुन: परीक्षा सरस्वती वमावि पलवल-17 (बी-1) में तथा मेवात जिले के रावमावि नगिना-2 (बी-1) के स्थान पर पुन: परीक्षा रावमावि नूंह-11(बी-1), रावमावि नगिना-3 (बी-2) के स्थान पर पुन: परीक्षा रावमावि नूंह-12 (बी-2), रामावि नगिना-4 (बी-3) के स्थान पर पुन: परीक्षा चौ मो यासीन खान मियो मावि, नूंह-1(बी-1) में तथा जिला रोहतक में गणित विषय राकवमा विद्यालय, किलोई-2 के स्थान पर पुन: परीक्षा वैश्य वमावि, रोहतक-25(बी-2) में एवं जिला महेंद्रगढ़ के रावमावि, कमानिया के स्थान पर पुन: परीक्षा रावमावि, नारनौल-9 (बी-4) में में करवाई जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.