पंचकूला : धरने पर बैठे हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षा सदन का घेराव करने हेतु निकले, परंतु पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। सहायक संघ के छह लोगों के प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री से बातचीत हेतु भेजा गया, लेकिन सात घंटे बीतने के बाद भी शिक्षा मंत्री से लैब सहायकों की मुलाकात नहीं हो पाई।
सहायक संघ के प्रधान सुरेन्द्र प्योंत ने बताया कि लैब सहायक लबे समय से 18 महीने से रुके वेतन दिए जाने, शिक्षा विभाग में समायोजित करने और 31 मार्च से कार्य अविधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वे 9 मार्च से सेक्टर 5 स्थित हैफेड के पीछे धरने पर बैठे हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.