** अधिकारियों की डीसी अपने कार्यालय में ली मीटिंग और दिए सख्त निर्देश
यमुनानगर : मिड-डे मील की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। बच्चों को निर्धारित समय पर खाना मिलना और सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। खाने के स्वास्थ्य विभाग की टीम से सैंपल कराए जाएंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। ये तलख अंदाज डीसी डॉक्टर एसएस फुलिया का जिला स्तरीय निर्देशन एवं निगरानी समिति की बैठक में दिखा। बुधवार को डीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्देशन एवं निगरानी समिति मीटिंग हुई। इसमें मिड-डे मील के वितरण को लेकर डीसी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील की चेकिंग करने के निर्देश दिए। सदस्य मिड-डे मील का निरीक्षण शुरू कर दे। इस दौरान देखा जाए कि बच्चों को मिड डे मील में किस प्रकार का भोजन दिया जा रहा है और इसमें इस्तेमाल होने वाले सामान की जांच, भोजन के मिलने का समय भोजन की मात्रा की चेंकिंग होगी। बच्चों की उपस्थिति के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाए। खाना बनाने वाले वर्कर के पास स्वास्थ्य विभाग की फिटनेस रिपोर्ट होनी चाहिए।
स्थान की भी चेंकिंग की जाए
डीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी स्कूलों में यह भी सुनिश्चित करें कि मिड-डे मील के तहत भोजन किस जगह बनाया जाता है। वहां सफाई की व्यवस्था कैसी है। इसमें प्रयोग होने वाला सामान साफ है या नहीं और इसकी रिपोर्ट अपने संबंधित अधिकारी को दें। कमेटी के सदस्य स्कूलों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि भोजन में प्रयोग होने वाली गेहूं चावल इत्यादि सामान उचित स्थान पर रखा गया है या नहीं और भोजन को कमेटी के सदस्य स्वयं खाकर चेक करे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.