** ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं की समय से जमा नहीं कराई फीस
चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अधीन होने वाली ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में सैकड़ों छात्र नहीं बैठ पाएंगे। इन विद्यार्थियों की फीस समय से जमा नहीं हो पाई और बोर्ड अब उन्हें फीस जमा कराने का मौका नहीं दे रहा है। समय से फीस जमा कराने के अभाव में इन छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है।
हरियाणा ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल से आरंभ होगी। जिन छात्रों के दस्तावेज पूरे नहीं हैं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने उनके रोल नंबर रोक लिए हैं। इन विद्यार्थियों को 23 से 29 मार्च तक दस्तावेज जमा कराने का मौका दे दिया, लेकिन उन छात्रों को मौका नहीं दिया गया, जो समय से फीस नहीं जमा करा सके। ऐसे छात्रों की संख्या सैकड़ों है। कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिनकी असाइनमेंट जमा नहीं हुई थी, लेकिन बोर्ड ने उन्हें भी स्टडी सेंटर में 27 मार्च तक असाइनमेंट जमा कराने को कह दिया है। सबसे अधिक दिक्कत ऐसे विद्यार्थियों के लिए खड़ी हो गई, जिनके फार्म जमा हो गए, मगर फीस जमा कराने की निर्धारित समय अवधि गुजर जाने के बावजूद यह कामकाजी विद्यार्थी फीस जमा नहीं करा सके।
बोर्ड सचिव पंकज से जब यह विद्यार्थी मिले तो उन्हें जानकारी दी गई कि चंडीगढ़ में बोर्ड अध्यक्ष की अनुमति के बिना फीस जमा नहीं हो सकेगी। यह छात्र अब चंडीगढ़ में बोर्ड अध्यक्ष का कार्यालय ढूंढ रहे हैं। पहले विधानसभा चल रही थी और अब अवकाश पड़ गए, जिस कारण छात्र बोर्ड अध्यक्ष से फीस जमा कराने की अनुमति हासिल करने के लिए परेशान हैं।हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव दीपक गोस्वामी ने बोर्ड अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि ओपन स्कूल के दसवीं और बारहवीं के वंचित विद्यार्थियों को जुर्माने के साथ लेट फीस जमा कराने का अंतिम मौका दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें परीक्षा से वंचित न होना पड़े।
उन्होंने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष विद्यार्थियों की सुविधा के मद्देनजर यह अनुमति चंडीगढ़ से लेना अनिवार्य न करें, बल्कि बोर्ड सचिव को ही इसके लिए अधिकृत कर दें, ताकि विद्यार्थी चंडीगढ़ मुख्यालय आने से बच सकें। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.