तोशाम : हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में अप्रेल माह में होने वाले फसली अवकाशों को रद कर दिया है। शैक्षिक सत्र 2015-16 के लिए विभाग ने रिवाइज शेड्यूल जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में फसली अवकाश नहीं करने के निर्देश देते हुए इस संबंध में सभी स्कूलों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा जारी वार्षिक कलेंडर के अनुसार फसली अवकाश 6 अप्रेल से 15 अप्रेल तक होने था। इस समय में प्रदेश भर के किसान अपनी फसलों को काटने में व्यस्त होते थे जिसके कारण सरकार गत वषरे से सभी स्कूलों में दस दिवसीय अवकाश घोषित करती आई है। यह पहली बार होगा कि किसान अपनी फसल को काटने के साथ-साथ अपने बच्चों के दाखिले की चिंता में भी रहेगा। इससे पहले भी विभाग ने राजपत्रित अवकाशों के दिन विभिन्न सरकारी कार्यक्रम रखकर कर्मचारियों की छुट्टियां कम कर चुकी है तथा कर्मचारी संगठन अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं। कर्मचारी संगठन इसी बात से नाराज हैं कि विभिन्न राजपत्रित अवकाशों तथा त्योहारों के दिन सरकारी कार्यक्रम रखकर सरकार पुरानी सामाजिक मान्यताओं व तानाबाना को तोड़कर इनकी एवज में अपनी योजनाओं को तरजीह दे रही है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.